Profile avatar
ajaydubey.bsky.social
124 posts 8 followers 3 following
Prolific Poster

अर्थन किं कृपणहस्तगतेन तेन, रूपेण किं गुणपराक्रमवर्जितेन । मित्रेण किं व्यसनकालपराङ्मुखेन, ज्ञानेन किं बहुशठाधिकमत्सरेण॥ उस धन का क्या उपयोग जो किसी कंजूस के हाथ में हो (व जरूरतमंदों के काम न आए) ? उस रूप की क्या लाभ जो गुण और पराक्रम से रहित हो ? उस मित्र का क्या साथ जो विपत्ति के समय मुंह मोड़ ले (और स्वार्थ सिद्ध होते ही दूर हो जाए) ? उस ज्ञान का क्या मूल्य जो छल-प्रवृत्तियों और घमंड से भरा हो ?

पाने जब अच्छा वक्त आता है तो गेंद अपने आप बैट पर आती है बाउंड्री के पार जाती है बुरा वक्त होता है तो सीधे विकेट उड़ जाती है पहले ही बोला था वरुण खेलेगा तो बीच के ओवरों में विकेट गिरेंगे 4 स्पिनर्स का फैसला सही रहा बधाई हो चैंपियन वरुणचक्रवर्ती 🎊 👏 💐 🥳 5 विकेट और जीत 👌🔥🔥 भारत 🇮🇳🇮🇳 🍁

जब भी आप मेहमानों का स्वागत करें तो उनके साथ दयालुता शालीनता और सम्मान से पेश आएं ट्रंप का जेलेंस्की के प्रति व्यवहार एक बार फिर नई पीढ़ी को बताता है कि आज की दुनिया में वित्तीय आत्मनिर्भरता कितनी जरूरी है 🍁

मोटापा चिंताजनक समस्या खाद्य तेल का इस्तेमाल 10 फीसदी घटाएं मिर्जा गालिब की एक मशहूर पंक्ति है मंजिल मिल ही जाएगी भटकते ही सही गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं 🍁

अहंकार परिणामोन्मुख है मन सदा परिणाम के लिए लालायित रहता है मन का कर्म में कोई रस नहीं होता यदि कृत्य से गुजरे बिना ही मन परिणाम पा सके तो वह छोटे मार्ग का ही चुनाव करेगा मन को कर्म की ओर प्रेरित करें और जीवन में सही मार्ग का चुनाव करें 🍁

मुश्किल मुसीबत ट्रैफ़िक जाम भीड़… महाकुंभ में इसकी भी तमाम खबरें रहीं लेकिन इन 45 दिन रेल्वे परिवहन अपने संसाधनों से रात दिन संगम से सड़क तक और सड़क से स्टेशन तक जिस तरह धैर्य के साथ व्यवस्था बनी रही वो भी अद्भुत है प्रशंसा और आलोचना तो होती ही रहेगी जय हिंद 🇮🇳 🍁

जन और संहार एक-दूसरे के विरोधी न होकर एक-दूसरे के पूरक हैं द्वंद्वात्मक प्राकृतिक ऊर्जा ही जीवन का आधार है जिसे महाशिवरात्रि पर आत्मसात कर दुखों को सुख में परिवर्तित किया जा सकता है मन कर्मच और वचन में शिव शक्ति से पूर्ण होते हैं शिव शिव जी ब्याहने चले पालकी सजाय के भभूती लगाके 👏 🍁

उपभोक्तावादी युग में गौण होते उपभोक्ताओं पर सबसे बड़ी मार नित्य नई प्रकट होती यांत्रिक उपकरणों और संसाधनों से पड़ रही है 🍁

हम सभी को इस धरती पर अपने हिस्से का कुछ अनुपात लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने के लिए खर्च करना चाहिए व्यक्ति का जीवन तभी सार्थक है जब वह प्रत्येक प्राणी के जीवन को श्रेष्ठ और अधिक सुंदर बनाने में सहायक हो 🍁

आज तो पाक को साफ सांप भी मर गया और सेंचुरी भी हो गई 🇮🇳 🍁

आज के ज़माने की कहानियों में आपको कई बार कछुआ मूर्ख ही लगेगा और खरगोश स्मार्ट लेकिन जब आप संस्कार कालखंड कर्तव्य और नैतिकता की कसौटी पर देखेंगे तो आपको कछुआ ही अपना रोलमॉडल लगेगा 🍁

Fit as a fiddle…

स्वार्थ से घिरा मनुष्य सदियों से ईश्वर की खोज में शांति ढूंढता आया है आज का आत्मकेंद्रित मनुष्य चैटबॉट प्रेमिका मशीनी दोस्त एआई डॉक्टर की तरफ आकर्षित हो रहा है 🍁

अपने होटल के कमरे का नंबर भूलना सामान्य बात है लेकिन अगर आप अपने मकान का नंबर ही भूलने लगे तो यह गंभीर बात जरूर हो सकती है 🍁

व्यक्ति का वजन तौलने के लिए दृष्टि की जरूरत नहीं उसकी वाणी ही पर्याप्त है अगर वाणी और जिह्वा को साधा न जाए तो बड़ी कष्टदायक हो सकती हैं स्वभाव में सरलता लानी होगी 🍁

सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों को प्रभावित करने के लिए नहीं बल्कि लोगों की भलाई के लिए करें आपदा प्रबंधन का विषय अचछे या बुरे का नहीं बल्कि बुरे को बदतर होने से रोकने का है 🍁

व्यक्तिगत खुशी की कुंजी स्वार्थ को त्यागने दूसरों को स्वीकार करने के लिए खुद को अभ्यस्त करने की क्षमता में निहित है 🍁

अमेरिका से भगदड़ दिल्ली में भगदड़ दोनों दुःखद 🥲 भगवान जी कृपा करें 🍁

जब कोई इंडिया में मारता है तो उसकी तेरहवी होती है जब कोई किसी पर मारता है तो बसंत पंचमी के बाद फरवरी में चौदह होती है इस तरह का विधान है 🍁

भूत का चिंतन मत कीजिए पिछली जो घटनाएं हो गई तो हो गईं आपने कोई अच्छा काम कर लिया, तो बार-बार प्रशंसा करने की जरूरत क्या है आपके साथ में किसी ने कोई बुराई की दुख दिखा तो बार-बार कहने की जरूरत क्या ? भूत सो भूत गया सो गया 🍁

अभिमानी कटु और क्रोधी शब्द कभी नहीं बोलना सोचिए समझिए और जागरूक बनिए बच्चों को सही कंटेंट देखने की समझ दीजिए आम बोलचाल में अपनी भाषा ठीक रखिए बच्चों को सही संस्कार देने की जिम्मेदारी निभाइए अश्लीलता को बढ़ावा देने वालें कथित कंटेंट क्रिएटर्स की सजा यही है कि कोई इनके कंटेंट को कोई भी न देखे 🍁

उस आदमी का नाम देवता है जो अपनी सुविधाएं और अपनी संपदाओं को मिल-बांटकर खाता है देवता अकेले नहीं खाते मिल-बांटकर खाते हैं आपके पास कोई चीज है तो आपस में बांटकर खाइए ज्ञान आपके पास है तो उसका फायदा औरों को मिलने दीजिए 🍁

छोटी सी ज़िन्दगी है हर बात में खुश रहो कोई रूठा हो आप से उसके अंदाज में खुश रहो जो लौट के नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहो कल किसने देखा अपने आज में खुश रहो 😊 🍁

चल झूठे कट्टर बेईमान जो भी कहा जाए वह कम है छि छी छी छी कोई ऐसा सोच भी कैसे सकता है ? ज़िंदगी तुम्हारे उसी गुण का इम्तिहान लेती है जो तुम्हारे भीतर मौजूद है अरविंद 🍁

दिल्ली राजनीति की भी राजधानी है अर्बन नक्सल पर दिल्ली की जनता ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है 60% वोटिंग में भी जनता ने 100% खेल कर दिया है 🍁

मैंने देखा है कि विनाश के बीच भी जीवन कायम रहता है इसलिए मेरा विश्वास है कि विनाश के नियम से बड़ा कोई नियम अवश्य है यह नियम प्रकट होगा तभी सुव्यवस्थित समाज की रचना संभव होगी और जीवन जीने योग्य होगा 🍁

व्यापारी अपने सबसे विश्वसनीय व्यक्ति के पास सोना रखकर जाता है और जब लौटता है तब पता लगता है चूहे सोना खा गए इसका अर्थ यह हुआ कि विश्वास एक जुआ है विश्वास करना हमारी विवशता है दिल्ली के चुनाव 5 1 25 को संपन्न हुए 🍁

अपने दुखों इच्छाओं मौन और विनम्र ईमानदारी सब पर लिखें एक बार अपनी प्रकृति के नजदीक पहुंच गए तो आप जो लिखेंगे वही होगा लिखें जो अब तक लिखा नहीं गया लिखें जो जिंदगी का नजराना है 🍁

पूर्णता की ओर वसंत जीवन में रंग भरें जब प्रकृति अपनी सुंदरता पुनः प्राप्त कर लेती है तो मानव आत्मा भी पुनः जागृत हो जाती है वसंत हंसती हुई मिट्टी को रंगने के लिए फूलों को खोल देता है वसंत की तरह अपने जीवन में रंग भरें एक बार फिर से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें 🍁🪁🪁

वसंत प्रकृति का श्रृंगार नास्ति विद्या समोबंधुनर्नास्तिन विद्या समः सुहृत। नास्ति विद्या समं वित्तं नास्ति विद्या समं सुखम्। वसंत पंचमी को ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का जन्म हुआ था लो आ गया फिर से मौसम वसंत का शुरुआत है यह बस निष्ठुर जाड़े के अंत का गर्मी तो अभी दूर है वर्षा न आएगी फूलों की महकै की महके हर दिशा में फैल जाएगी 🍁

भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी बार अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर बेटियों को हार्दिक बधाई 🎉🎉 आप 140करोड़ भारतीयों का गौरव हैं💪 बेटियों को बधाई 🎉🎉 जय हिंद 🇮🇳

धन केवल एक साधन है यह आपको वहां ले जाएगा जहां आप जाना चाहते हैं लेकिन यह आपका संचालक नहीं बन सकता धीमी अर्थव्यवस्था में कम टैक्स से राजकोषीय विस्तार एक स्वागत योग्य कदम है प्रतिकूल भू-राजनीतिक हालात में बजट अर्थव्यवस्था को अनिश्चितताओं से यथासंभव बचाने का प्रयास करता भी दिखता है इसे भी साधा उसे भी साधा कम टैक्स का अनूठा प्रयोग भी हो गया 🍁

नन्हें मुन्ने ब संत हवा के साथ ठुमक ठुमक कर रहे थे आज 🪁 लिखा होता था कि मन पतंग दिल डोर 🎶 अब तो पतंगबाजी बचपन की याद को जीवंत करने में कोई कसर बाकी नहीं रहने दे रही है 🍁🍁🪁🪁

हमारा जीवन इस तरह का है जब दूसरे सफल होते हैं तब हम ताली बजाते हैं 🍁

इसरो का शतक भारतीय अंतरिक्ष एवं अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपने 100वें मिशन का जश्न शानदार ढंग से मनाया इसरो ने उन्नत नेविगेशन सैटेलाइट एनबीएस-2 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया इससे जमीनी, हवाई व समुद्री नेविगेशन को और सटीक बनाने मदद मिलेगी इसरो के सौ बुधवार को 29 1 25 🍁

!! मौनं सर्वार्थ साधनम् !! मौन क्रोध की सर्वोत्तम चिकित्सा है मौन में हमारी आंतरिक शक्तियां एवं अभिव्यक्तियां अधिक प्रभावी एवं मुखर होती हैं 🙏 मौनी अमावस्या पर पितरों का तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है 🍁

हम चलते रहे समय कैसा भी हो उम्मीद ही वह सर्वश्रेष्ठ उपहार है जो हम एक-दूसरे को दे सकते हैं 🍁

मिथक हर कहानी का वह हिस्सा है जहां पहुंचा जाना अभी बाकी है क्योंकि कोई शब्द हमें वहां नहीं पहुंचा सकता 🍁

अगर संविधान हमें स्वतंत्र होकर रहने का अधिकार देता है तो यही संविधान देश के प्रति कर्तव्यों को लेकर भी सजग करता है लेकिन अक्सर कर्तव्यों की बात आने पर हम शिथिल पड़ जाते हैं क्या हमें अपने कर्तव्यों पर ध्यान नहीं देना चाहिए ? तंत्र में गण के मायने को समझें जन गण को मन से प्रणाम #HappyRepublicDay 🇮🇳 #January26 🍁

भारत के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में भी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि थे जो द्विपक्षीय संबंधों में सततता को उजागर करता है इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे देश इस बार गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए तैयार है संयोग से पहले गणतंत्र दिवस समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो मुख्य अतिथि थे 🍁

भरोसा करना जीवन का आधार है जीवन में खुद पर भरोसा करना जरूरी है लेकिन नैतिकता का तकाजा कहता है कि दूसरों पर भी भरोसा किया जाए अगर भरोस टूटेगा तो भी जिंदगी में सीख तो मिलेगी जो भरोसा नहीं कर सकता वह प्रेम भी नहीं कर सकता 🍁

जीएसटी का बुनियादी दर्शन टैक्स में कमी आसान टैक्स वेरीफिकेशन इनपुट टैक्स (कच्चे माल और सेवाओं पर) की वापसी इससे पारदर्शिता बढ़नी थी नतीजतन टैक्स संग्रह अपने आप बढ़ना था वन नेशन टैक्स की ब्रांडिंग में जो जी एस टी हमें मिला वह तो कुछ और ही रंग दिखा रहा है जीएसटी की पॉपकॉर्न कथा समाप्त 🍁

नदियां हमारी आत्मा को नया बनाकर हमें हमारे अतीत और प्राकृतिक प्रवाह के साथ जोड़ती हैं 🍁

जीवन के लिए जैसे हवा और पानी की जरूरत है उसी प्रकार विनम्रता की जरूरत है विनम्रता वास्तव में महत्वपूर्ण है घमंड हमें कृत्रिम बनाता है विनम्रता हमें वास्तविक बनाती है 🍁

जनवरी मौका देती हैं नए साल के आवेग को नजरअंदाज करने का और यह समझाने का कि जो चल रहा है बस उसे जारी रखना ही जिंदगी है 🍁

जीवन में हंसते हुए हर समस्या का सामना करें जीवन आसान नहीं होता बल्कि हम अधिक मजबूत हो जाते हैं दर्द से ज्ञान आ सकता है अगर हमारे पास विनम्रता का गुण है मजबूत और कमजोर आदमी के बीच अंतर यह है कि मजबूत आदमी हार के बाद भी हार नहीं मानता है 🍁

आज शनिवार है कल रविवार होगा ये दिन नहीं देखें बस हर पल ज्ञान अर्जित करें ईमानदारी की किताब सिर्फ पढ़ें नहीं बल्कि उसे जीवन में उतारें एक बार में एक व्यक्ति की मदद करें और हमेशा अपने सबसे नजदीक व्यक्ति से शुरुआत करें 🍁

अगर तुम्हारे प्रेम से तुम्हारी आंखें अंधी हो रही हैं जिंदगी उलझनों से भरती जा रही है क्रोध, वैमनस्य, ईर्ष्या, जलन है तो समझ लो तुम्हारे प्रेम में अभी बहुत सारा कचरा भरा है प्रेम को घृणा से, जलन से ईर्ष्या से मुक्त करो तुम्हारा प्रेम ही प्रार्थना बन गया है 🍁

प्रायः जीवन में प्रतीक्षा ही परीक्षा बन जाती है अपने अंदर ख़ुशी ढूँढना आसान नहीं है और कहीं और इसे ढूंढना संभव नहीं है 🍁

पाताल लौंग लड्डूराम रामरस और लंका लग गई धर्म शास्त्रार्थ से लेकर शस्त्र विद्या कुरली कजरी और बिरडा सिखाने वाले सनातन धर्म के 13 अखाड़े अपने आप में अद्‌भुत हैं इनकी भाषा शराब्द नियम सजा और आशीर्वाद हमारे उत्थान के लिए है 🍁